
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘फर्जी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने से जुड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसके कमबैक की पूरी तैयारी हो गई है। साथ ही इस बार एक्टर को इसके लिए मोटी रकम भी मिल रही है। 2023 में अमेजन प्राइम वीडियो के साथ उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू किया था। और अब फिर से वह उसी अवतार में दिखाई देंगे। इसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है।
शाहिद कपूर को दूसरे सीजन यानी ‘फर्जी 2’ के लिए करीब 45 करोड़ रुपये बतौर फीस दिया जा रहा है और ये उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है। सोर्सेज के हवाले से बताया गया है कि शाहिद आमतौर पर प्रति फिल्म 25 से 30 करोड़ रुपये लेते हैं, लेकिन डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए वो अलग फीस स्ट्रक्चर पर बातचीत करते हैं।
फर्जी 2 इसी साल दिसंबर, 2025 तक में ये फ्लोर पर आ जाएगी। डायरेक्टर राज और डीके फिलहाल ‘रक्त ब्रह्मांड’ की शूटिंग में बिजी हैं। और वह अपने सभी कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू करेंगे। सोर्सेज ने ये भी बताया है कि इस वेब सीरीज के लिए शाहिद कपूर के साथ कोर प्लॉटलाइन पर बात हो चुकी है।
विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच तकरार देखने को मिलेगी। रिलीज डेट की बात करें तो वह 2026 का दावा कर रहे हैं। इस सीरीज में राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा और काव्या थापर भी अहम भूमिका में थे। फिलहाल शाहिद कपूर अभी विशाल भारद्वाज की डायरेक्टेड एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं और यह 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।