नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी इन दिनों गौतम गंभीर को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी एक समय में साथ में टीम इंडिया के लिए खेलते थे। पूर्व क्रिकेटर और बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेज कोच गौतम गंभीर को पाखंडी, क्रेडिट चोर और पीआर की दुकान कहा।
इस बीच मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को पाखंडी कहा, साथ ही बताया कि गंभीर ने उनकी फैमली को गाली दी थी और टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान सौरव गांगुली के बारे में भी गलत बातें कही थी। मनोज तिवारी और गौतम गंभीर 2015 में उस समय आमने-सामने आए थे, जब वे खिलाड़ी थे। रणजी ट्रॉफी में गौतम गंभीर दिल्ली के लिए खेल रहे थे, जबकि मनोज बंगाल के लिए।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ गए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू, मैं- मैं हुई थी। तिवारी ने 2015 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गंभीर के साथ अपने बहुचर्चित विवाद के बारे में बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर ने उनके परिवार को गाली दी और सौरव गांगुली के बारे में बुरी बाते कहीं। ]
बंगाल की राजनीति में बड़ा नाम बन चुके मनोज तिवारी ने कहा कि, जब दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गंभीर ने मुझसे झगड़ा किया तो सभी ने गौतम गंभीर के मुंह से निकली हर बात सुनी। चाहे वह सौरव गांगुली के बारे में बुरा बोल रहा हो या मेरे परिवार को गाली दे रहा है।
उन्हें कुछ लोगों ने बचाया था। मैं इसी पीआर की बात कर रहा हूं। खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनने की प्रक्रिया ठीक से नहीं हो रही है। उन्होंने बीजीटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में आकाशदीप पर हर्षित राणा को तवज्जो देने पर भी सवाल खड़े किए।