
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र जारी है। आज सदन में बीजेपी सरकार दूसरी सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखेंगी। इससे पहले दिल्ली में शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए दिल्ली विधानसभा की पब्लिक अकाउंटस कमिटी (PAC) को भेज दिया गया है।
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “जिस प्रकार की घोर अनियमितताएं शराब नीति में की गई, जनता की गाढ़ी कमाई को डुबा दिया गया… यह सभी विषय हैं जिस पर CAG की लंबी रिपोर्ट आई है… लोक लेखा समिति (PAC) में यह पूरा विषय जाएगा… अपने आप को पारदर्शी कहने वाली पार्टी(AAP) ने ही दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया और बड़ा भ्रष्टाचार किया। निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों का एक-एक पैसा वापस लाने की हमारी पूरी तैयारी है।” उन्होंने आगे कहा, “इस(AAP की) सरकार की सबसे बड़ी बात यह थी कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं थी… कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो या गड़बड़ियां ना हुई हों… “
दिल्ली में आज कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद और दिल्ली पुलिस कमिश्नर शामिल होंगे। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट को जांच के लिए लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेज दिया गया है और समिति द्वारा तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है।
विधानसभा में चर्चा के बाद रिपोर्ट को विस्तृत जांच के लिए पीएसी को भेज दिया गया है, जिसके तीन महीने के भीतर निष्कर्ष आने की उम्मीद है। गुप्ता ने यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार को हुए वित्तीय घाटे के कारण इस मामले पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्ष 2017 से 2021 के बीच की अवधि के लिए किए गए इस ऑडिट में लाइसेंसिंग प्रक्रिया, मूल्य निर्धारण तंत्र और नियामक निरीक्षण में महत्वपूर्ण खामियों की ओर इशारा किया गया है।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट पर विधानसभा में विस्तृत चर्चा कराने में भाजपा सरकार की विफलता और अन्य 13 कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट को पेश करने की उसकी अनिच्छा आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभगत का संकेत है।