कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ प्रोफेसर और विज्ञानी समीर खांडेकर का निधन हो गया। वे शुक्रवार को वे व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके आखिरी शब्द थे सभी अपनी सेहत का ध्यान रखें।
कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ विज्ञानी प्रो. समीर खांडेकर का निधन हो गया। शुक्रवार को वे मंच पर बोलते-बोलते ही अचानक गश खाकर गिर गए। इसके बाद लोगों ने भागकर उन्हें उठाने की कोशिश की। लेकिन वे गश खाकर नीचे गिर गये। व्याख्यान में मौजूद लोग उन्हें लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।