संघ प्रमुख भागवत पहुंचे लखनऊ

लखनऊ।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी से लखनऊ पहुंच चुके हैं। वह सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंचकर रेलवे स्टेशन से भारती भवन पहुंचे। यहां वह यूपी के संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार लखीमपुर खीरी जाएंगे। शाम को वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

संघ प्रमुख भागवत मंगलवार को लखनऊ में होंगे। वह वाराणसी और मीरजापुर के प्रवास के बाद ट्रेन से लखनऊ आएंगे। लखनऊ में वह भारती भवन में प्रवास करेंगे। भारती भवन में उनकी अवध प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक होगी। इसके बाद वह लखीमपुर खीरी ही रवाना हो जाएंगे। खीरी में वह कबीरधाम में हो रहे सत्संग में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

संघ प्रमुख मोहन लगातार यूपी के दौरे पर हैं। वाराणसी और मीरजापुर के बाद अब वह लखनऊ और लखीमपुर खीरी जा रहे हैं। लखनऊ में वह मंगलवार को सुबह ही आ जाएंगे। पहले वह राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन कार्यालय जाएंगे। यहां वह अवध क्षेत्र के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख का खास फोकस और गांवों तक शाखाओं के विस्तार करने और प्रफेशनल्स को जोड़ने पर है।

वह वाराणसी में आईटी बीएचयू के इंजिनियर्स से भी मिले थे। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरे प्रफेशनल्स को जोड़ने पर फोकस किया था। लखनऊ में वह पुराने और घर बैठ चुके नाराज संघ कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय करने पर बात करेंगे। वह कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। इनके साथ वह साप्ताहिक मिलन जैसे कार्यक्रम शुरू करने पर जोर देंगे।

खीरी में गोला तहसील के कबीरधाम मुस्तफाबाद आश्रम में हो रहे सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में भागवत मंगलवार को शामिल होंगे। संघ प्रमुख कबीरधाम मुस्तफाबाद में नवीन आश्रम का भूमि पूजन भी करेंगे। संघ प्रमुख की कबीरधाम के प्रमुख संत असंग दास से भी मुलाकात प्रस्तावित है। संघ प्रमुख इसके पहले वाराणसी और मिर्जापुर में संतों से मुलाकात कर चुके हैं।

मोहन भागवत 13 अप्रैल से 4 दिन के लिए कानपुर में रहेंगे। 14 अप्रैल को भागवत कारवालो नगर में संघ के नवनिर्मित चार मंजिला प्रांत कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि कानपुर प्रांत से जुड़े सभी जिलों के प्रचारकों के साथ बैठकों के अलावा कई अन्य बैठकों में भी शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार पूरे भवन में ईको-फ्रेंडली गाय के गोबर वाला पेंट इस्तेमाल किया गया है। राजस्थान से मंगाए गए पत्थरों का भवन में इस्तेमाल किया गया। ग्राउंड फ्लोर पर बैठकों के लिए एक बड़ा हॉल बनाया गया है। प्रथम तल पर संघ के पदाधिकारियों के लिए कार्यालय होंगे। इसके ऊपर के तलों में पदाधिकारियों या अतिथियों के रुकने के लिए कमरे बनाए गए हैं। इसके ऊपर स्वयंसेवकों के रुकने के लिए डॉरमेंट्री और इसके ऊपर भोजन व्यवस्था कक्ष बनाया गया है।

संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल भी लखनऊ पहुंच गए हैं। उनका लखनऊ विश्वविद्यालय में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कृष्ण गोपाल और बीजेपी नेताओं की एक बैठक निरालानगर सरस्वती शिशु मंदिर में प्रस्तावित है। इसमें नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के साथ सरकार को कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी। इसमें संघ के आनुसांगिक संगठन भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button