संगम स्टेशन 28 फरवरी तक बंद

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीकेंड पर तीन दिनों तक जबरदस्त भीड़ के बाद कुछ राहत की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसका उलटा। सोमवार को अल सुबह से जो श्रद्धालुओं का रेला चला, तो रात तक कतार नहीं टूटी। चाहे रेलवे स्टेशन हो, बस अड्डा या महाकुंभ के इर्द-गिर्द बनाए गए दो दर्जन से अधिक वाहन स्टैंड, हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु थे। महाकुंभ मेले की ओर जाने और वापस लौटने वाले सभी मार्गों पर पूरे दिन जबरदस्त भीड़ रही। मुख्य सड़कों ही नहीं, गलियों तक में लोग वाहन लेकर घुस गए। इसे देखते हुए पुलिस ने कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया। इससे शहर के लोग भी घरों में कैद से होकर रह गए।

अधिकतर स्कूलों को भीड़ के मद्देनजर नजर बंद कर दिया गया और ऑनलाइन कक्षाएं चलाई गईं। जिन स्कूलों को भीड़ कम होने की आस में सुबह खोल दिया गया था, उन्हें बाद में बंद करना पड़ा। शहर को चारों तरफ से जोड़ने वाले रास्तों पर जबरदस्त भीड़ के कारण जाम लग गया। इससे लोगों को छोटी-छोटी दूरियां तय करने में भी घंटों लग गए।

प्रयागराज में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने महाकुंभ मेले के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयागराज संगम को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है। पहले इस स्टेशन को 11 फरवरी से 17 फरवरी तक के लिए बंद किया गया था, जिसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है।

टर्मिनेटिंग स्टेशन होने के कारण इस स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाता था, लेकिन इसके बंद होने से अब श्रद्धालु यहां से चलने वाली ट्रेनों पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से सवार हो सकेंगे। दोनों स्टेशनों के बीच करीब चार किलोमीटर का फासला है। मेले से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन तक शटल बस, ई-रिक्शा, ऑटो या बाइक से पहुंचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button