वैलेंटाइन वीक में सनम तेरी कसम हुई हिट

मुंबई। हर्षवर्धन राणे और मावरा की नौ साल बाद री-रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है। बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। यह वाकई हैरान करने वाला है कि जो फिल्‍म 2016 में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, वह इस बार वैलेंटाइन वीक में जमकर कमाई कर रही है और हिट हुई हैं। फिल्‍म की कमाई थोड़ी गिरी जरूर है, लेकिन यह नाम मात्र की ही ग‍िरावट है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 2025 में बॉलीवुड को पहली बड़ी सफलता एक री-रिलीज फिल्‍म ने दी है। दूसरी ओर, यही हाल क्रिस्‍टोफर नोलन की ‘इंटरस्‍टेलर’ का है। सीमित सिनेमाघरों में महज 7 दिनों के लिए रिलीज हुई इस फिल्‍म के शोज भी लगभग हाउसफुल जा रहे हैं।

राध‍िक राव और विनय सप्रू के डायरेक्‍शन में बनी ‘सनम तेरी कसम’ का बजट 25 करोड़ रुपये है। साल 2016 में जब यह फिल्‍म रिलीज हुई थी, तब बॉक्‍स ऑफिस पर 9.10 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। लेकिन 9 साल बाद फिर से रिलीज के बाद इसने शानदार 21.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इससे पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ ने री-रिलीज पर 26.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। अब ‘सनम तेरी कसम’ अपने पहले हफ्ते में ही यह रिकॉर्ड तोड़ने की फ‍िराक में है।

Related Articles

Back to top button