
मुंबई। सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती हैं। अब उन्होंने अपने एक टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बात की, लेकिन इससे पहले कि आप सोचें कि यहां बात उनके एक्स पति नागा चैतन्य की बात हो रही है तो बता दें कि ऐसा नहीं है। वह बात कर रही हैं अपने फोन की। जी हां, सामंथा ने बताया कि उन्हें अपने फोन की लत थी।
सामंथा ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वह अपने फोन से एडिक्टेड थीं और वो ऐसा फील होने लगा था जैसे वह टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं। सामंथा ने बताया कि वह दिन में फोन पर ज्यादा वक्त बिताती थीं।’
एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा ने कहा, ‘मैंने अपनी लाइफ में कई बदलाव किए और मैं अपने रूटीन से काफी खुश थी जो मैंने अपने लिए बनाया। एक चीज जो मैं कंट्रोल नहीं कर पा रही थी वो था फोन के साथ अपना रिलेशनशिप। एक झूठा सेंस था कि यह जरूरी है, मेरा काम है और इसे करना है।
सामंथा ने आगे बताया कि उन्होंने फिर 3 दिन का डिजिटल का डिटॉक्स लिया और इस आदत से खुद को छुटकारा दिया।सामंथा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहले वह नागा के साथ मैरिड थीं, लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया। हालांकि कुछ दिनों से सामंथा का नाम राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने अब तक इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि दोनों रिलेशन में हैं।
सामंथा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट सिटाडेल हनी बनी में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ वरुण धवन थे। अब वह मां इंति बंगाराम फिल्म में नजर आएंगी।