सिकंदर के बाद आएंगी सलमान की 5 फिल्में

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं दिखा सकी। कुछ वजहों के चलते यह फिल्म ना तो दर्शकों के, और ना ही क्रिटिक्स के गले उतर रही है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड के भाईजान की अगली फिल्म कौन सी होगी। सिकंदर के प्रमोशन इवेंट के दौरान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग कुछ फिल्मों के बारे में हिंट दिया है, जिनमें से ज्यादातर का बनना लगभग कन्फर्म है। 

सलमान खान और आमिर खान की कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की री-रिलीज का ऐलान पिछले दिनों कर दिया गया है। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी उधेड़बुन चल रही है। सलमान खान ने खुद यह कन्फर्म किया है कि ‘अंदाज अपना अपना 2’ बनाए जाने की काफी संभावना है। उन्होंने बताया कि हम दोनों ने इस बारे में डिसकस किया है और इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का दूसरा पार्ट हर कोई देखना चाहता है। सलमान खान की मानें तो इस फिल्म पर भी काम चल रहा है। सिकंदर के बारे में बातचीत के दौरान भाईजान ने बताया कि फिल्म का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार है और कबीर खान फिल्म लिख रहे हैं। लेकिन चुनौती यह है कि दूसरे पार्ट में मुन्नी बोलेगी और इसी वजह से पूरी स्टोरीलाइन ही बदल जाएगी।

सलमान खान की फिल्म किक भी उनकी कुछ सबसे कमाल फिल्मों में गिनी जाती है। खबरों की मानें तो इसका भी दूसरा पार्ट आएगा। लेकिन सलमान खान ने बताया कि ‘बजरंगी भाईजान’ से अलग इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर फिल्म के पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी।

सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। सिकंदर के बारे में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं और सिकंदर के बाद उसी फिल्म पर काम करेंगे।

सलमान खान इसके अलावा सूरज बड़जात्या के साथ भी एक फिल्म करेंगे। सलमान खान और संजय दत्त फिल्म में भाई-भाई के किरदार में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का बनना भी लगभग कन्फर्म है, लेकिन सलमान ने इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दीं।

We kept hoping she would belt out all of her old classics As the sweat evaporates the body cools and the body temperature lowers down.

Related Articles

Back to top button