मुंबई। हिंदी सिनेमा में 60 के दशक की सबसे महंगी और खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो आज यानी की 23 अगस्त को अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। सायरा बानो की मां भी 40 के दशक की फेमस अभिनेत्री हुआ करती थीं। सायरा बानो ने बचपन से दो ही सपने देखे थे, जिसमें पहला अपनी मां की तरह सफल अभिनेत्री बनना और दूसरा अभिनेता दिलीप कुमार से शादी करना। यह अभिनेत्री की खुशकिस्मती रही कि एक्ट्रेस के दोनों सपने पूरे हुए।
जन्म
भारत के मसूरी में 23 अगस्त 1944 को सायरा बानो का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। हालांकि उनका बचपन लंदन में आंटी के पास बीता। बाद में वह भारत वापस आ गई थीं। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन थीं।
फिल्मों में शुरूआत
बता दें कि महज 16 साल की उम्र में सायरा बानो ने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरूकर दिया था। वह एक ट्रेंड डांसर थीं। फिल्मों में सायरा बानो का करियर काफी शानदार रहा। साल 1961 में आई फिल्म ‘जंगली’ के लिए एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकन किया गया। हालांकि बाद में सायरा बानो को फिल्म शागिर्द, दीवाना और सगीना जैसी तीन फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तीन फिल्मफेयर अवार्ड मिले।
दिलीप कुमार से शादी की जिद
बताया जाता है कि एक दिन एक्ट्रेस अपनी मां के साथ महबूब खान की निर्देशित फिल्म आन देख रही थीं। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने अभिनय किया था। इस फिल्म से सायरा बानो को दिलीप कुमार इतने ज्यादा पसंद आए कि उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह उन्हीं से शादी करेंगी। इस दौरान सायरा बानो की उम्र महज 12 साल थी। बेटी के मुंह से यह बात सुनकर उनकी मां हंस पड़ी। लेकिन किसे पता था कि सायरा बानो की कही ये बात सच होने वाली है।
दिलीप कुमार से शादी करने के ख्वाब तो सायरा ने छोटी उम्र में सजा लिए थे। लेकिन इसी बीच उन्होंने फिल्म ‘बेला’ में राजेंद्र कुमार के साथ काम किया था। सायरा ने राजेंद्र कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया। ऐसे में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, सायरा को पता ही नहीं चला। जबकि राजेंद्र कुमार पहले से शादीशुदा थे।
ऐसे में दिलीप कुमार के काफी समझाने के बाद सायरा बानो ने अपना मन राजेंद्र कुमार से हटाना शुरू किया। इस सब के बीच सायरा बानो की दिलीप कुमार से बातचीत होने लगी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। फिर खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से सायरा बानो ने शादी कर ली।