
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक लगाया था। 2013 में सचिन ने संन्यास ले लिया। एक कार्यक्रम में सचिन से जब सलमान खान ने पूछा कि क्या लगता है आपका रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? तब सचिन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था। विराट ने वनडे में सचिन के सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन टेस्ट में वह सचिन से काफी पीछे रह गए।
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक है। वनडे में 51 तो टेस्ट में उन्होंने 30 शतक जड़े हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट के नाम एक शतकीय पारी है। विराट ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है।
टेस्ट में विराट कोहली के संन्यास के साथ ही लगता है कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड बच जाएगा। 36 साल के विराट 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं। भारत को 2026 तक कुल 24 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें तीन मैच इसी साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ हैं और उसपर संकट के बादल मंडरा रहे। 2027 के अंत में विश्व कप है। ऐसे में विराट तब तक खेलते हैं तो अधिकतम 40 वनडे खेल पाएंगे। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को अभी 19 शतकों की जरूरत है।
वनडे में विराट कोहली ने अभी तक 290 पारियां खेली हैं। इसमें उनके नाम 51 शतक है। यानी हर 6.4 पारी में वह एक शतक लगाते हैं। इस हिसाब से 19 शतक लगाने के लिए विराट को करीब 120 पारियां खेलनी होगी। अगर वह टेस्ट से संन्यास नहीं लेते तो सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लेकिन सिर्फ वनडे खेलकर विराट के लिए सचिन से आगे निकलना लगभग नामुमकिन है।