हाफ मैराथन के कारण रूट डायवर्जन

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में होने वाली नोएडा हॉफ मैराथन-2025 को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। 27 अप्रैल को होने वाली मैराथन में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम से होने वाला डायवर्जन तड़के 4 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। मैराथन में आने वाले स्टेडियम के गेट-1 से 4 तक बाउंड्री वॉल के साथ पार्क होंगे।

अल्फा कमर्शल गोलचक्कर से अल्फा गोलचक्कर पार्क गोलचक्कर/अवध ग्रींस गोलचक्कर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से पी-3 गोलचक्कर के रास्ते ऐच्छर चौक से होंडा सीएल चौक, कासना, भाटी गोलचक्कर, 130 फुटा रोड से निकाला जाएगा। अल्फा कमर्शल पार्क गोलचक्कर अवध ग्रींस गोलचक्कर से जेपी ग्रींस जाने वाले वाहन 130 फुटा रोड से जा सकेंगे।डेल्टा-1 गोलचक्कर से आईटीबीपी गोलचक्कर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी 130 फुटा रोड भेजा जाएगा।

पी-3 से स्वर्ण नगरी मार्ग/ आईटीबीपी ऐच्छर गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन पी-3 से ऐच्छर चौक से होंडा सीएल चौक, कासना होते हुए भाटी गोलचक्कर से 130 फुटा रोड से जाएंगे। ऐच्छर चौक से फोर्टिस हॉस्पिटल/ होली पब्लिक स्कूल गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से कासना होते हुए भाटी गोलचक्कर से 130 फुटा रोड से आगे जाएंगे। होंडा सीएल चौक से मढ़इया चौक की ओर जाने वाले वाहन कासना के लिए भाटी गोलचक्कर से 130 फुटा रोड होकर निकलेंगे।

मिगसन अल्टिमा गोलचक्कर से कन्हैया चौक की ओर जाने वाले वाहन 130 फुटा रोड से निकलेंगे। सिग्मा टेक जोन गोलचक्कर पर 130 फुटा रोड की ओर से आने वाले वाहन सरदार पटेल चौक व सिग्मा राउंड की ओर न जाकर कासना होकर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button