सलमान खान की सिकंदर की बदली रिलीज डेट

मुंबई। बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की ईद रिलीज ‘सिकंदर’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा को लेकर मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, यह जरूर साफ है कि फिल्‍म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में उतरेगी। पहले कथित तौर पर यह शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट बदल दी है और यह रविवार (30 मार्च) को रिलीज हो रही है। विदेशों में ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ओपनिंग डे की तारीख 30 मार्च बताई गई है। अब जाहिर है कि रिलीज डेट में बदलाव का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन पर पड़ेगा।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘सिकंदर’ साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्‍म है। सलमान खान के अलावा फिल्‍म में रश्मिका मंदाना हैं, जिनकी पिछली तीन फिल्‍में ‘एनिमल’, ‘पुष्‍पा 2’ और ‘छावा’ ब्‍लॉकबस्‍टर रही हैं। इसके अलावा फिल्‍म में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्‍बर, शरमन जोशी, सत्‍यराज, अंजिनी धवन और नवाब शाह भी हैं। ‘सिकंदर’ का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

सलमान खान की पिछली रिलीज ‘टाइगर 3’ थी, जो रविवार, 12 नवंबर 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें से हिंदी में 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। यह कमाई तब थी, जब फिल्‍म दिवाली के ही दिन सिनेमाघरों में आई थी। दीपावली एक ऐसा त्‍योहार है, जिसमें लोग अपने घरों में व्‍यस्‍त रहते हैं। ऐसे में ‘टाइगर 3’ की कमाई पर भी इसका असर पड़ा था।

साजिद नाडियाडवाला के नाड‍ियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी ‘सिकंदर’ का सारा फोकस ईद पर है। इतिहास गवाह है कि ईद पर सलमान खान की फिल्‍में सिनेमाघरों में जश्‍न के माहौल को दोगुना कर देती हैं। रमजान के कारण मुस्‍ल‍िम दर्शकों का एक बड़ा तबका महीने भर फिल्‍मों से दूर रहता है। ऐसे में जब ईद पर सलमान की फिल्‍म आती है, तो दर्शक अपने सुपरस्‍टार के साथ ईद का जश्‍न मनाने के लिए नमाज के बाद उमड़ पड़ते हैं।

इस साल 2025 में ईद का त्‍योहार 30 मार्च या 31 मार्च को संभावित है। इस लिहाज से ‘सिकंदर’ को शुक्रवार 28 मार्च को रिलीज नहीं करने का फैसला कमाई के मामले में बड़ा मास्‍टरस्‍ट्रोक हो सकता है। ऐसा इसलिए कि 30 मार्च को रविवार के कारण वीकेंड की छुट्टी रहेगी। अब अगर 30 मार्च को ही ईद का जश्‍न भी होता है, तो ‘सिकंदर’ की कमाई आसमान छूने की तैयारी में है। लेकिन अगर ईद की तारीख 31 मार्च को आती है, तो ‘सिकंदर’ को रविवार का तो फायदा मिलेगा, पर मुस्‍ल‍िम तबके की सिनेमाघरों में गैरमौजूदगी का कमाई पर नकारात्‍मक प्रभाव भी पड़ेगा।

ईद 30 मार्च या 31 मार्च को पड़ने की उम्मीद है। अब यदि मेकर्स आधिकारिक तौर पर ‘सिकंदर’ को 30 मार्च (रविवार) को रिलीज करते हैं, तो इसी दिन ईद भी होती है, तो यह ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफ़िस पर कम से कम 55-65 करोड़ रुपये की गांरटी कमाई करेगी। लेकिन यदि ईद की तारीख 31 मार्च होती है, तो यह आंकड़ा कम हो सकता है। ‘टाइगर 3’ की कमाई के लिहाज से देखें, तो ‘सिकंदर’ उन हालात में पहले दिन 45+ करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

Related Articles

Back to top button