
सरकारी नौकरी के पाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिन उम्मीदवार को सरकारी नौकरी चाहिए, उनके लिए बता दें कि एमपीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए वेबसाइट WWW.mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 मई को जारी किए जाएंगे। वहीं, भर्ती परीक्षा 1 जून 2025 से आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) डिग्री,यूजीसी/सीइसआईआर नेट, एसएलटीई या सेट परीक्षा पास होना जरुरी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष होना अनिवार्य है और अधिकतम आयु 40 वर्ष होते हैं। अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा की छूट दी जाएगी।
सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें। अब आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें। फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।