इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालो के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड ICG में नाविक जनरल ड्यूटी (GD) सहित 300 पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि, आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी है, जो कि आखिरी दिन हैं, आवेदन करने का। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।

नाविक (जनरल ड्यूटी): 12वीं पास होना अनिवार्य है। नाविक (डोमेस्टिक ड्यूटी): 10वीं पास। UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए। इंडियन कोस्टगार्ड में भर्ती के लिए 18 से 22 साल की आयु होनी चाहिए। जनरल/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी- 300 रुपए, एससी/एसटी- निशुल्क। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 21,700 रुपए प्रतिमाह मिलेगी।

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करें। इसके बाद आप अपनी जरुरी डिटेल्स रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड जानकारी दर्ज करके सब्मिट करें। मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। फीस का भुगतान करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें।कन्फर्मेंशन पेज अपलोड करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

The tarsier is a tiny primate with a whole bunch of unique characteristics, and a fossil history that dates back 50 million years. That being said, you can still use the trial version of Ext JS for learning purposes or to build open source apps. I did not find any videos online nor did I find diagrams even in the manual.

Related Articles

Back to top button