उत्तर प्रदेश में 1361 पदों पर निकली भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए बड़ी खबर सामने आईं है। प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी के लिए बंपर नौकरियां निकाली है। बता दें कि, यूपी के इन जिलों में आंगनवाड़ी की  1361 पदों पर भर्ती निकली है। मुरादाबाद, बलिया, कानपुर देहात, बहराइच और अंबेडकर नगर में आंगनवाड़ी भर्ती निकली हैं। इस भर्ती को लेकर महिलाएं ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं भर्ती से संबंधित जानकारी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है। इच्छुक उम्मीदवार को जिस गांव/नगर/वार्ड/न्याय पंचायत से आवेदन कर रहे हैं, उन्हें वहां का स्थाई निवासी होना जरुरी है।

आयु की सीमा: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की एज 18 से 35 साल होना जरुरी है।

चयन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

जानें कितनी होगी सैलरी: आंगनवाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवार को पद के अनुसार, 6,000-20,000 रुपए प्रतिमाह होगी।

कैसे करें आवेदन: सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट  balvikasup.gov.in पर जाएं। होमपेज पर आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस दर्ज करें। अब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग लॉग इन करें। इसके बाद आप आवेदन पत्र टैब पर क्लिक करें। जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फिर आप फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें। 

Related Articles

Back to top button