आरसीबी में है ऑलराउंडर्स की कमी

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चाहने वाले पूरे भारत में हैं। आरसीबी हर सीजन सबका मनोरंजन करती है। इस बात में कोई दोहराय नहीं। लेकिन फ्रेंचाइजी अभी भी अपना पहला आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई है। आरसीबी अपना पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने अपनी नई टीम बनाई और 82.25 करोड़ रुपये खर्च किए।

आरसीबी के पास जोश हेजलवुड के अलावा विदेशी तेज गेंदबाजों में नुवान तुशारा, रोमारियो शेफर्ड और लुंगी एनगिडी हैं। इन तीनों खिलाड़ियों का इम्पैक्ट वैसा नहीं है जैसा जोश हेजलवुड का है। हेजलवुड आरसीबी को अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। लेकिन ऐसा कहना इन तीनों प्लेयर्स के बारे में मुश्किल होगा।

आरसीबी के पास ऑलराउंडर्स की लिस्ट में एक बड़ा नाम क्रुणाल पंड्या हैं। जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी तहलका मचा सकते हैं। लेकिन इनके अलावा दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा करने वाले ऑलराउंडर आरसीबी के पास नहीं है। यह आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी है। बेंगलुरु के पास क्रुणाल पंड्या के अलावा कोई अच्छा भारतीय ऑलराउंडर भी नहीं है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास इस बार टीम में कोई अच्छा स्पिनर नहीं है। एक ही जाने-माने स्पिनर हैं सुयष शर्मा। हालांकि, उनको भी ज्यादा अनुभव नहीं है। आईपीएल में स्पिनर्स का काफी बड़ा रोल रहता है। बेंगलुरु के लिए अच्छा स्पिनर न होना चिंता का विषय बन सकता है।

Lay the sides against the top of the liner, fur to fur. Take advantage of student discounts and coupons, and identify restaurants and stores that offer good deals.

Related Articles

Back to top button