दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह ने नामांकन किया दाखिल

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर भीषण सर्दी में भी सियासी माहौल गरम है। जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह और योगेंद्र सिंह यादव के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं तीन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नवाब सिंह के उतारने से चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। नवाब सिंह के भी निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रामेन्द्र कुमार त्रिवेदी, राकेश कुमार तिवारी, हाजी फहीम जमा खां व महासचिव पद पर मोहम्मद मुशीर अहमद ने नामांकन कराया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए विमल कुमार दोहरे, शरद मिश्रा, सह सचिव प्रशासन पद के लिए शाम आलम, मोहित कुमार पाल ने नामांकन कराया है। 

उपाध्यक्ष वर्ग प्रथम के लिए नवाब सिंह यादव, योगेंद्र सिंह यादव, रफाकत हसैन इदरीशी, उपाध्यक्ष कनिष्ठ के लिए मो अदील खां, अजय कुमार यादव और अवनीश कुमार ने नामांकन कराया है। गुरुवार को उपाध्यक्ष प्रथम वर्ग के पद के प्रत्याशी रफाकत हुसैन इदरीशी, सह सचिव प्रशासन के प्रत्याशी शान आलम कनिष्ठ सदस्य के प्रत्याशी अनवर हसन ने नामांकन वापस ले लिया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष अवस्थी, सहसचिव प्रशासन मोहित कुमार पाल, सहसचिव प्रसारण प्रभजन द्विवेदी हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के चुनावी मैदान में उतारने से बार एसोसिएशन का चुनाव बड़ा ही दिलचस्पा हो गया है। इस चुनाव पर राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रशासनिक अमले तक की नजर है।

Related Articles

Back to top button