
मुंबई। राकेश रोशन के डायेक्शन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कृष 3’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई। कृष 3 आने के बाद से ही फैंस इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। कृष फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। अब खबर आ रही है कि कृष 4 का निर्देशन राकेश रोशन नहीं करेंगे। हाल ही में एक निर्देशक एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है।
राकेश रोशन ने साफ किया कि ‘कृष 4’ के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी। राकेश रोशन ने कहा, “एक न एक दिन मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी। ये बेहतर है कि मैं इसे अपने होश में रहते हुए करूं,जिससे मैं इसकी प्रक्रिया पर नजर रख सकूं। इस बात को देख सकूं की यह सही तरीके से हो रहा है या नहीं। अगर कल मैं होश में नहीं रहा और ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपना पड़ा तो मुझे नहीं पता कि वे क्या बना रहे हैं।”
Sovereign immunity is reserved exclusively for the current holder of the Office of King.