राजकुमार राव पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल, धार्मिक भावना भड़काने का आरोप एक्टर पर लगा है. इसपर केस भी दर्ज किया गया था, लेकिन जब एक्टर के खिलाफ समन जारी हुए तो वो उनके गलत एड्रेस पर पहुंच गए. जिसकी वजह से वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाए. बाद में राजकुमार राव के खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट जारी हुआ।

फिल्म ‘स्त्री’ के हीरो राजकुमार राव हाल ही में जालंधर कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने खुद को सरेंडर किया. दरअसल, राजकुमार पर धार्मिक भावना भड़काने के केस में पेश न होने पर अरेस्ट वॉरन्ट जारी हुआ था. जालंधर के जेएमआईसी जज श्रीजन शुक्ला की कोर्ट में सोमवार यानी 28 जुलाई को धार्मिक भावना भड़काने के केस में राजकुमार राव ने सरेंडर किया था।

कोर्ट में पेश न होने को लेकर राजकुमार के खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट जारी किए गए थे. केस की अगली सुनवाई 30 जुलाई को हुई, जिसमें बचाव पक्ष के वकील दर्शन सिंह दयाल ने स्टेटमेंट दिया. उन्होंने कोर्ट में दलील देते हुए कहा- उनके क्लांइट को कोर्ट से राहत मिलने के बाद वो जांच में शामिल हो गए थे. पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी थी, लेकिन जिस एड्रेस (प्रेम नगर गुडगांव) पर कोर्ट की ओर से समन भेजे गए थे, वो उन्हें नहीं मिले, क्योंकि अब एक्टर वहां नहीं रहते।

वर्तमान में राजकुमार राव मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं. इसलिए समन न मिलने के कारण राजकुमार राव पेश नहीं हो सके. वकील ने दलील दी कि उनके क्लांइट के नोटिस में जब ये मामला आया तो उन्होंने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलील से सहमत होते हुए राजकुमार को बेल मंजूर कर दी है।

साल 2017 का है मामला
बता दें कि राजकुमार राव फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का हिस्सा थे. ये फिल्म साल 2017 में आई थी. श्रुति हासन के साथ राजकुमार राव स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. फिल्म के पोस्टर पर राजकुमार राव भगवान शिव का रूप धारण किए नजर आए थे. बाइक पर सवार थे, जिसपर उत्तरप्रदेश का नंबर था. पोस्टर में एक्टर ने रुद्राक्ष की माला पहनी थी और सिर पर चांद लगाया हुआ था. जिसके बाद लोगों के बीच धार्मिक भावना भड़काने का उनपर आरोप लगा था. जालंधर के कोर्ट में इसपर केस दर्ज हुआ था. फिल्म के डायरेक्टर अजय के पन्नालाल और प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था. दोनों को बाद में जमानत दे दी गई थी।

Related Articles

Back to top button