राजामौली और रजनीकांत ने की एल2 एम्पुरान की तारीफ

मुंबई। इस वक्त मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2-एम्पुरान’ इस वक्त चर्चा में है। हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके काफी पसंद किया जा रहा है। रजनीकांत और एसएस राजामौली ने भी इसकी तारीफ की है। L2: Empuraan का ट्रेलर 20 मार्च को रिलीज किया गया था, और फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जहां एसएस राजामौली ने ‘एल 2 एम्पुरान’ के ट्रेलर को जादुई बताया, वहीं रजनीकांत ने मोहनलाल के जबरदस्त काम की तारीफ की।

एसएस राजामौली ने ट्वीट किया, ”एम्पुरान’ के ट्रेलर ने मुझे पहले शॉट से ही बांधे रखा। मोहनलाल सर की प्रभावशाली उपस्थिति वाकई आकर्षक है। बड़े पैमाने पर शानदार एक्शन। यह पहले से ही एक ब्लॉकबस्टर जैसा लग रही है। टीम को शुभकामनाएं। फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी।’ वहीं, रजनीकांत ने लिखा, ‘मेरे प्रिय मोहनलाल और पृथ्वी की फिल्म ‘एम्पुरान’ का ट्रेलर देखा। शानदार काम, बधाई। मैं टीम को रिलीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

मालूम हो कि L2: Empuraan मोहनलाल की पिछली फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसमें एक्टर अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में मोहनलाल ने स्टीफन के किरदार में दिल जीत लिया है। ट्रेलर में स्टीफन नेदुमपल्ली के अतीत की झलक दिखाई जाती है। बताया जाता है कि स्टीफन अब पुराना हिसाब चुकता करने और नए रूल्स बनाने आ चुका है।

Related Articles

Back to top button