
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे 18 मार्च को देर रात दिल्ली पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके दिल्ली पहुंचते ही अटकल तेज हो गई है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो सकते हैं। दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा हो रही है।
सोमवार 18 मार्च को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए से मनसे एक या दो सीटें मांग रही है। माना जा रहा है की मनसे दक्षिण मुंबई और शिर्डी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी दिल्ली में ही है जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के अटकलों को जोर मिलता दिख रहा है।
बीजेपी और मनसे दोनों की विचारधारा को आपस में काफी अधिक समान है क्योंकि दोनों ही हिंदुत्व विचारधारा का पालन करती हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ गठबंधन करने के लिए इच्छुक हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे मगर बीजेपी के लिए प्रचार जरूर किया था।
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में मनसे के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। फरवरी में राज ठाकरे और मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार के बीच उनके घर पर मुलाकात हुई थी। इसके अलावा फरवरी में मनसे के नेता और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच भी मुलाकात हो चुकी है।
The borders, which if you look on the maps of the middle-east are very straight lines, were drawn by British and French draftsmen who sat with maps and drew the lines of the frontiers with rulers. Heart 2 Heart E journal is a not for profit organization dedicated to promoting the well being of society through informative and inspirational content related to the Sri Sathya Sai Organization, an international service foundation dedicated to the spiritual upliftment of.