रेलवे ने 4,232 पदों पर निकाली बंपर भर्ती

नई दिल्ली। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने हाल ही में  4,232 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।

इस भर्ती के लिए कक्षा 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए बंपर नौकरियां पेश की गई है।  आवेदन के प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है। 

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना भी जरूरी है।

उम्मीदवारों की आयु 8 दिसंबर 2024 तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

Related Articles

Back to top button