केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हाइडल प्रोजेक्ट में हुए कथित भ्रष्टाटार के मामले में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों पर भी एजेंसी छापेमारी कर रही है।
जम्मू-कश्मीर में हाइडल प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है। जिन जगहों पर सीबीआई यह कार्रवाई कर रही है उनमें केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व राज्यपाल के परिसर भी शामिल हैं। बता दें कि यह मामला हाइडल प्रोजेक्ट के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट देने में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई की छापेमारी 30 से अधिक परिसरों पर चल रही है।