थिएटर में दस्तक देगी रेड 2

मुंबई। बॉलीवुड सिंघम यानी अजय देवगन इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अजय की हिट फिल्मों की जब भी बात की जाएगी तो उसमें साल 2018 में रिलीज हुई रेड का नाम भी जरूर लिया जाएगा। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस मूवी के रिलीज के बाद दर्शकों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार रहा है। हालांकि, अब फैंस को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, अब ‘रेड 2’ के थिएटर रिलीज डेट के बाद इसके ओटीटी रिलीज का भी खुलासा हो गया है।

अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। इस मूवी में अजय के अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। रितेश ‘रेड 2’ में विलेन के रोल में दिखेंगे। ऐसे में जाहिर है कि अजय और रितेश के बीच फिल्म में जमकर टकराव देखने को मिलेगा। रिलीज डेट की बात करें, तो ‘रेड 2’ को 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अजय देवगन ने आज यानी 24 मार्च को फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘रेड 2’ का एक नया पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर में फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया, जिसकी शायद अजय और मेकर्स को उम्मीद नहीं थी। रिपोर्ट की मानें तो निर्माताओं ने ‘रेड 2’ को ऑनलाइन स्ट्रीम कराने के लिए ओटीटी डील एक बड़े प्लेटफॉर्म के साथ फाइनल की गई है। ‘रेड 2’ अेटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। ऐसे में अगर आप फिल्म को सिनेमाघर में किसी वजह से देखने से चूक जाएं तो इसे घर बैठकर ही एंजॉय कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक ओटीटी पर किसी दिन रिलीज होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button