
लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। 20-20 हजार के दो जमानतदारों के जरिए राहुल गांधी को जमानत मिली है। बता दें यह पेशी भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि मामले में हुई। राहुल गांधी पिछली पांच सुनवाइयों में कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था।
इस बार कोर्ट ने उनकी उपस्थिति अनिवार्य की है, जिससे पहले से ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए करीब 12.30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे वह सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट के लिए रवाना हुए।
कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद वह लखनऊ निवासी एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं। शुभांशु हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने गए हैं और राहुल गांधी उन्हें बधाई देने की योजना में हैं। बता दें कि यह पूरा मामला 2022 में राहुल गांधी के एक बयान से जुड़ा है। 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं। राहुल गांधी का यह बयान 9 दिसंबर को भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प के संदर्भ में था।
इस बयान को लेकर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान भ्रामक और तथ्यों के विपरीत था, जिससे भारतीय सेना का मनोबल प्रभावित हुआ और सैनिकों के परिजनों की भावनाएं आहत हुईं।
गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया था कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय जवानों ने उनका डटकर मुकाबला किया और उन्हें पीछे खदेड़ दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लखनऊ कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।