कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत पर दुख जताया तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों की हर संभव मदद करें।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप एक टेम्पो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 14 पर्यटकों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गए। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत का समाचार बेहद पीड़ादायक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों व उनके परिवारों की हर संभव मदद करें एवं प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने में सहायता करें।’’
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेम्पो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के यथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस के साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें।