Trending

बरनाला में उपायुक्त ऑफिस समेत कई जगह लिखे मिले खालिस्तानी नारे

चंडीगढ़। अमेरिका में सड़क हादसे में मौत की खबरों को झुठलाते हुए खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के समर्थकों ने बुधवार को पंजाब के बरनाला जिले में उपायुक्त कार्यालय तथा घरों के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख दिए। इसके अलावा बरनाला में वन विभाग और सीएम भगवंत मान के सरकारी बैनर पर भी नारे लिखे गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेंट से सभी नारों को मिटवाया है।

बरनाला से हंडियाया रोड पर जाने वाली सडक़ पर उपायुक्त कार्यालय और उनका घर है, जहां पर ये नारे लिखे मिले हैं। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके इसकी जिम्मेदारी ली है। पन्नू ने वायरल वीडियो में भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को रोकने की धमकी दी है।

उधर, बरनाला में खालिस्तान के नारे लिखे जाने के बाद तुरंत जिला प्रशासन हरकत में आया। जहां खालिस्तान नारे लिखे गए थे, वहां उन्हें पेंट से पुतवा दिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button