हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के विरोध में प्रदर्शन

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर हुई पथराव की घटना के बाद माहौल तनाव भरा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता उस गली में जाने लगे, जहां विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि हनुमान जयंती पर शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला गया।आगे आगे डीजे चल रहा था और उसके पीछे युवा नाचते हुए चल रहे थे। यह जुलूस देर शाम लगभग 7:30 बजे कर्नलगंज इलाके में पहुंचा।जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के सामने रुक गया।कुछ समय बाद यहीं पर जुलूस पर पत्थर फेंका गया।पत्थर फेंकने के बाद हालत बिगड़ गए। दोनों तरफ से पथराव होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। इस मामले में FIR के बाद दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर जमा थे। काफी देर नारेबाजी के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार सभी लोग कलेक्ट्रेट की ओर जाने लगे।

इसी दौरान कुछ युवाओं ने कहा कि वह ज्ञापन देने नहीं आए हैं। ये कार्यकर्ता मुख्य जुलूस से अलग होकर हाट रोड की तरफ निकल गए।जैसे ही ये लोग जगत दर्शन के सामने पहुंचे, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस भेज दिया।

इसके बाद ये कार्यकर्ता जगदीश कॉलोनी होते हुए प्रताप छात्रावास तरफ से कर्नलगंज के लिए निकलने की कोशिश करने लगे।हालांकि, पुलिस ने इन पर हल्का बल प्रयोग कर इन्हें वहां से खदेड़ा। कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए।इसके बाद एक बार फिर सभी एकजुट होकर हनुमान चौराहा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जाम लगाने की कोशिश की।इसी बीच मुख्य जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button