
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2025 चल रहा है। सोमवार को बजट सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, विधानसभा में पेश किए गए बजट पर भी चर्चा जारी रहेगी। विधानसभा की कार्यवाही में अब तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार दिखाई दी है। विपक्ष की ओर से प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जबरदस्त हमला किया गया। वहीं, सीएम योगी लगातार विपक्ष के हमलों का जवाब देते दिख रहे हैं। सोमवार को बजट सत्र के दौरान सुबह 11:00 से कार्रवाई शुरू होगी।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर साधारण चर्चा जारी रहेगी। इसके अलावा सदस्य लोक महत्व के विषय पर नियम 51 के तहत सूचना दे सकते हैं। डॉ. ओपी श्रीवास्तव की ओर से लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाए जाने का मुद्दा उठाया गया। नियम 51 के तहत उठाए गए सवाल पर नगर विकास मंत्री का वक्तव्य आ सकता है।
चौधरी बाबू लाल की ओर से आगरा के कुछ ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल के चयन प्रक्रिया में अनियमित का मामला उठाया गया था। पंचायती राज मंत्री इस पर जवाब देंगे। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी खंड-1 की ओर से कराए गए निर्माण कार्य को मानक से विपरीत बताया गया है। इसकी जांच टीएसी कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग विधायक मनोज कुमार पांडे ने की है। इस पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
विधायक अभय सिंह ने अयोध्या के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज खजुरहट के तदर्थ प्रवक्ता के अनियमित और अधिकारिता विहीन नियुक्ति और ट्रेजरी से अनियमित वेतन भुगतान की रिकवरी कराए जाने का मामला उठाया था। इस पर शिक्षा मंत्री का जवाब आएगा। अमेठी जिले के जामो विकासखंड के सुखी बाजगढ़ गांव में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2010 से 2023-24 तक कराए गए विकास कार्यों की जांच में देरी का मामला उठाया गया है।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जांच में देरी से उत्पन्न स्थिति को लेकर सवाल किया था। इस पर ग्राम्य विकास मंत्री का वक्तव्य आ सकता है। वहीं, कांठ विधानसभा क्षेत्र के हसनगढ़ी गांव में आजादी के 76 साल बाद भी सड़क न बनने के कारण उत्पन्न स्थिति का मामला विधायक कमाल अख्तर ने उठाया। छजलेट ब्लॉक के इस गांव की योजना पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री की ओर से लखनऊ-कानपुर राज्य मार्ग को जोड़ने वाले शुक्लागंज गंगा घाट में गंगा नदी पर टूटे पुल का नया निर्माण करने और नया पुल बनने तक पीपा पुल की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में पंकज गुप्ता की ओर से दी गई सूचना पर जवाब दिया जाएगा। कानपुर नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण की अरबों की जमीन भू-माफिया से कब्जामुक्त किए जाने को लेकर अमिताभ बाजपेई की ओर से सूचना दी गई थी। इस पर मुख्यमंत्री वक्तव्य दे सकते हैं।