खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की तैयारी

मुंबई। बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद अब स्टंट बेस्ट रिटलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का आगाज होने जा रहा है। हालांकि उसमें थोड़ा समय है। मगर उसके पहले इस शो में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का ऐलान हो रहा है। हालांकि कंफर्म हैं या नहीं, ये तो अभी एकदम क्लियर नहीं।

खतरों के खिलाड़ी के अधिकतर सीजन मई और जून में शूट होते रहे हैं और उन्हें जुलाई तक ऑनएयर किया गया है। इस साल भी यही उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मेकर्स ने अभी अविनाश मिश्रा, गुल्की जोशी और दिग्विजय राठी को अप्रोच किया है। वह शो में नजर आ सकते हैं। वैसे किसी ने अभी कंफर्म नहीं किया है। अविनाश ने जरूर एक इंटरव्यू में हिंट दिया था कि उनको कोई रियलिटी शो ऑफर हुआ है। उन्होंने नाम नहीं बताया था।

इसके अलावा ‘झनक’ में लीड रोल निभा रहे कृशाल आहूजा का भी नाम सामने आया है। बताया है कि वह इस शो को छोड़कर रोहित शेट्टी को जॉइन करेंगे। स्टार प्लस पर आ रहा वो शो बेहद पॉप्युलर है और टीआरपी में भी टॉप 5 में बरकरार है। बावजूद इसके वह शो छोड़ देंगे।

Related Articles

Back to top button