आम आदमी पार्टी और भाजपा में पोस्टर वॉर

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में पोस्टर वॉर चल रहा है। चुनावी हिंदू वाले पोस्टर के जवाब में चुनावी मुसलमान का पोस्टर जारी किया है। इसमें अमित शाह को टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- कभी सोचा है बीजेपी को चुनाव आते ही मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है।

इस पोस्टर के जवाब में BJP ने भी एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें संजय सिंह, आतिशी और राघव चड्‌ढा को गुंडे दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा है- जब दिखने लगी अपनी हार साफ-साफ तो चुनाव अधिकारियों को धमकाने लगी AAP। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। इस गाने के बोल हैं- फिर लाएंगे केजरीवाल। गाने में पार्टी ने अपने कामों का जिक्र किया है।

Related Articles

Back to top button