दंगा,हिंसा होने की संभावना

 लखनउ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,बृजेश पाठक प्रदेश संयोजक स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया कि 4 जून को समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के द्वारा जिलों में हुड़दंग कराकर मतगणना को बधित करने की साजिश की जा सकती है। पत्र में असंका जाहिर की गई हैं कि समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष ने अपनी प्रेस कान्फ्रेस में कहा भी है ,इसी के चलते उनके कार्यकर्ता उत्तेजित होकर अराजकता फैलाने की तैयारी कर रहे है। पत्र अनुरोध किया गया है। कि भारत निर्वाचन आयोग इन बातों का संज्ञान लेकर अराजकता करने वाले,दंगा कराने के उद्देश्य से काम करने वाले इन विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओ को जमाबड़ा करने से रोकने मतगण्ना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हुेतु सख्त दिशा निर्देश दे ।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव बाद की हिंसा टालने की कोशिश के तहत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने के बाद भी कुछ राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने का पहली बार फैसला किया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का मानना ​​है कि चुनाव के बाद कोई हिंसा नहीं होगी लेकिन फिर भी किसी भी तरह की हिंसा को टालने के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रावधान मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ हटाए जाने के बाद भी पहली बार केंद्रीय बलों को तैनात रखने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button