संभल हिंसा के बाद से पुलिस है अलर्ट

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी संभल में बीते साल हुई हिंसा के बाद सिंघम नाम से चर्चित हो गए हैं। चूंकि, खेल-कूद कोटा से पुलिस विभाग में भर्ती हुए अनुज चौधरी सीधी और दो टूक बात कहने के तौर पर जाने जातें है। इसको लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में अक्सर बने रहते हैं। संभल में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने सबसे पहले होली के त्योहार को आपसी भाईचारे से मनाने की मौजूद सभ्रांत लोगों से अपील की। साथ ही संभल में पिछले साल हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उपद्रव करने वालों पर सख्त एक्शन लेकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिन्हें होली पर्व के दिन होली के रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा कि साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार वर्ष में आती है। इसी तरह मुस्लिम भाइयों के ईद का त्योहार भी रहता है। अपने-अपने त्योहारों का इन्तज़ार दोनों समुदाय के भाई करते हैं। इस लिहाज से सभी लोग त्योहार भाईचारे से मनाइए। दूसरी तरफ सीओ अनुज चौधरी ने हिंदू भाइयों से भी अपील की है कि वो रंग से परहेज या अपत्ति करने वाले लोगों पर रंग न डालें। होली के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मिल जुलकर खुशी-खुशी मनाएं। मीटिंग में सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुमे की नमाज होगी।

बताते चलें कि बीते साल 24 नंवबर को संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिस वाले घायल हुए थे। आगजनी और पथराव में संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। इसके बाद संभल पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग की गई।

Related Articles

Back to top button