
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जख्म काफी गहरे हैं। पूरे देश में आतंकियों को सबक सिखाने की मांग उठ रही है और उन्हें करारा जवाब देने की बात केंद्र सरकार की तरफ से भी कही गई है। देश को मिले इन गहरे जख्मों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल होंगे। वे 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम सहरसा-एलटीटी अमृत भारत व जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में देशभर के 26 हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। सभा में प्रधानमंत्री दो लाख स्वयंसहायता समूहों को 930 करोड़ की आर्थिक मदद जारी करेंगे।
इसके अलावा, पीएम आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों के लिए किस्त की राशि जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11.40 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को बताया कि कार्यक्रम सादगी से आयोजित किया जाएगा। वे करीब एक घंटा यहां रहेंगे।
मधुबनी, मुजफ्फरपुर , सहरसा और वीरपुर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार के गोपालगंज के हथुआ में रेल अनलोडिंग सुविधा के साथ लगभग 340 करोड़ की लागत वाली एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। बिजली के बुनियादी ढांचेे के लिए 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बिजली से जुड़ी 5,030 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मिथिलावासियों को चार नयी ट्रेनों का सौगात देंगे। सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। सुपौल पिपरा रेल लाइन,हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2 लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। वह खगड़िया-अलौली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। सांसद संजय झा ने बताया कि पीएम विशेष विमान से दरभंगा पहुंचेंगे वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।