पीएम मोदी 24 अप्रैल को कानपुर में करेंगे जनसभा

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री सीएसए विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अंडर ग्राउंड मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे, और मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार दोपहर 2:50 बजे हेलीकाप्टर से सीएसए पहुंचे। वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ नयागंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, चुन्नीगंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन से मोतीझील, लाला लाजपत से होते हुए रावतपुर एलीवेटेड स्टेशन पहुंचे। इसके बाद दोनों अधिकारी सीएसए पहुंचे। इसके बाद रैली स्थल का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री के सबसे पहले नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचने की संभावना पर प्रदर्शनी लगाने की योजना है। इसमें मेट्रो के मॉडल का प्रदर्शन करने के साथ ही निर्माण के गति की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री इस स्टेशन से मुख्यमंत्री, सांसद और मंत्रियों के साथ मेट्रो में रावतपुर स्टेशन तक सफर कर सकते हैं। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग के जरिए सीएसए तक पहुंचेंगे। वहीं से चुन्नीगंज से नयागंज तक मेट्रो के लिए हरी झंडी दिखाएंगे।

मुख्य सचिव और डीजीपी ने सीएसए सभागार में बैठक के दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से जिले में 19 हजार करोड़ के करीब 150 परियोजनाओं की जानकारी ली। डीएम ने पनकी पॉवर प्लांट, मेट्रो, घाटमपुर नेयवली पॉवर प्लांट के साथ ही साथ अन्य शिलान्यास और लोकार्पण की परियोजना के बारे में बताया। मुख्य सचिव ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। मेडिकल व्यवस्था के लिए लिए एक हेल्थ कैंप लगाएं।

Related Articles

Back to top button