
देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक अभी से एक्टिव हो गई है। इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ बीजेपी का फोकस हिंदू वोटरों पर है तो दूसरी तरफ विपक्ष भी खुद को सॉफ्ट हिंदुत्व साबित करने में लगी है। एनडीए पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के राजनीतिकरण करने का आरोप लग रहा है। इस बीच शिवसेना (UTB गुट) के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की अयोध्या को लेकर तंज कसा है।
संजय राउत ने कहा कि अब अयोध्या से पीएमओ चलेगा और सरकार भी अयोध्या से चलेगी। वे श्रीराम के नाम भी वोट मांगेंगे, इसके अलावा और कोई काम नहीं किया है। कभी पुलवामा तो कभी राम… राम भक्त हम भी हैं, हमसे बड़ा कोई नहीं है। हमने और हमारी पार्टी ने उस श्रीराम मंदिर के लिए अपना खून, त्याग, बलिदान सबकुछ दिया है, लेकिन इस प्रकार की राजनीति देश में न कभी पहले हुई थी और न होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 28 विपक्षी दलों का एक इंडिया गठबंधन बना है। इसी गठबंधन में शिवसेना (UTB गुट) भी शामिल है। ऐसे में श्रीराम मंदिर को लेकर उद्धव ठाकरे गुट भी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। इसी क्रम में संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है, इसलिए एनडीए सिर्फ श्रीराम के नाम पर ही वोट मांगेगा। अयोध्या में ही पीएमओ बनेगा, और अन्य मंत्रालय भी बनेंगे, वहीं से सरकार भी चलेगी। हम 5 हजार साल पीछे जाकर देश चला रहे हैं।
आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के कई दिग्गत नेता और मंत्री शिरकत करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 22 जनवरी को घर में ही श्रीराम ज्योति जलाने और इसी दिन दीपावली मनाने की अपील की। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है।