
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टूऔर शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमले की साजिश रचने के आरोप में पंजाब पुलिस ने मोगा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस साजिश का खुलासा एक व्हाट्सएप ग्रुप “वारिस पंजाब डे टीम” की लीक हुई चैट से हुआ है। यह व्हाट्सएप ग्रुप कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा चलाया जा रहा था, जो इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत बंद हैं।
लीक हुई चैट में अमित शाह, बिट्टू, मजीठिया और तलवाड़ा जैसे नेताओं पर हमले की योजना का जिक्र था। ग्रुप में विदेशी फंडिंग, हथियारों की खरीद और भड़काऊ सामग्री के प्रचार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।
बिक्रम मजीठिया ने अमृतपाल के कथित ऑडियो क्लिप्स जारी किए हैं, जिसमें वो गैंगस्टरों से रिश्तों, लूट के माल और राजनैतिक साठगांठ की बात कर रहा है। मजीठिया ने एनआईए जांच की मांग की है और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। उधर, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सुरक्षा एजेंसियों ने लीक चैट को गंभीरता से लेते हुए सभी लक्षित नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है।