
मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लिश टीम को बढ़िया शुरुआत तो मिली लेकिन पहला विकेट अजीबोगरीब तरीके से गिरा। दरअसल, 8 ओवर में ही इंग्लैंड टीम ने 71 रन बना डाले थे और टीम करीब 9 के रन रेट से रन बना रही थी। लेकिन फिल साल्ट की एक छोटी सी गलती भारी पड़ गई और वो अपना विकेट गंवा बैठे। फिल साल्ट 9वें ओवर में तीन रन भागना चाहते थे, लेकिन श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो के सामने वो फेल साबित हो गए।
बाउंड्री से श्रेयस अय्यर ने रॉकेट की रफ्तार से थ्रो फेंका और विकेटकीपर ने स्टंप्स उड़ा कर गिल्लियां बिखेर दीं। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 75 रन के स्कोर पर गंवाया। इंग्लैंड का बेहतरीन रन रेट से स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा था। बावजूद तीसरा रन भागना फिल साल्ट को भारी पड़ा।
फिलहाल, फिल साल्ट ने अपने वनडे करियर में 25 पारियों में 866 रन बना लिए थे, लेकिन उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ वनेड डेब्यू नहीं किया था। भारतीय टीम के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और 26 गेंद में 43 रन बनाए हालांकि, वो अपने अर्धशतक से चूक गए।