
नई दिल्ली। ईरान-इजरायल टेंशन के चलते कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी है। कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार है। इसब बीच पाकिस्तान के लोगों पर आफत टूट पड़ी है। यहां पेट्रोल के रेट में 4.80 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। डीजल के रेट में 7.95 रुपये का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में आज पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए गए। शेल की वेबसाइट के मुताबिक आज पेट्रोल 258.43 रुपये और डीजल 262.59 रुपये लीटर है।
दूसरी भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दी हैं। कच्चे तेल के रेट में आज भी तेजी है इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है।