
चेन्नई। एआईएडीएमके पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा कि ‘एआईएडीएमके ने हिंदी थोपने, तीन भाषा नीति और वक्फ कानून के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा और न ही उन्हें कुछ बोलने दिया गया।’तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे विश्वासघाती गठबंधन बताया और कहा कि राज्य के लोग इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलान किया कि राज्य में अगला विधानसभा चुनाव पलानी सामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस असफल गठबंधन को फिर से जिंदा करने में जुटे हैं। अमित शाह ने ये नहीं बताया कि ये गठबंधन क्यों बनाया गया और इस गठबंधन का वैचारिक आधार क्या है। बस वे साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाने की बात कह रहे थे।’ एआईएडीएमके पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा कि ‘एआईएडीएमके ने हिंदी थोपने, तीन भाषा नीति और वक्फ कानून के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा और न ही उन्हें कुछ बोलने दिया जाय।
स्टालिन ने कहा कि डीएमके सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि आंदोलन है, जो लोगों के अधिकारों, भाषाई अधिकार और तमिल संस्कृति की रक्षा के लिए है। तमिलनाडु सीएम ने भाजपा और एआईएडीएम पर सत्ता की भूखी पार्टियां होने का आरोप लगाया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा और एआईएडीएमके को घेरते हुए स्टालिन ने कहा कि अमित शाह ने एआईएडीएमके के साथ मंच साझा करते हुए भ्रष्टाचार की बात की और यह तमिलनाडु के लोगों के लिए हंसने की बात है। उन्होंने दिवंगत नेता जयललिता पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। डीएमके चीफ ने आरोप लगाया कि भाजपा व्यवस्थागत तरीके से तमिलनाडु को हर मोर्चे पर तबाह करने की कोशिश कर रही है।