गैंगसटर्स की शादी पर सहमे लोग

 दिल्ली। जुर्म की दुनिया के बेताज बादशाह तो आपने कई देखे होंगे। मगर क्या आप जुर्म की रानी को जानते हैं? बला की खूबसूरत, पढ़ाई में अव्वल और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली एक युवती AK 47 चलाने लगी। नाम कमाने की चाह उसे गैंगसटर्स की दुनिया में घसीट ले गई और अब लोग उसे रिवॉल्वर रानी, लेडी डॉन और किडनैपिंग क्वीन के नाम से जानते हैं। हम बात कर रहे हैं कुख्यात गैंगस्टर अनुराधा चौधरी की। अनुराधा चौधरी की क्राइम स्टोरी काफी लंबी है। वहीं 37 वर्षीय अनुराधा आज 12 मार्च को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी से शादी रचाने जा रही हैं। तो आइए आज हम आपको अनुराधा की कहानी से रूबरू करवाते हैं।

जुर्म की दुनिया पर राज करने वाली अनुराधा चौधरी की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राजस्थान के सीकरी में जन्मी अनुराधा की मां बचपन में ही गुजर गई थीं। सरकारी नौकरी के साथ पिता ने अनुराधा का पालन-पोषण किया। वो स्कूल की टॉपर थीं। पढ़ाई में हमेशा फर्स्ट आने वाली अनुराधा उस जमाने में फर्राटेदार अंग्रेजी बोला करती थीं। उन्होंने अजमेर के एक कॉलेज से बीटेक और फिर एमबीए की डिग्री हासिल की। मगर कॉलेज के दिनों में ही अनुराधा का दिल दीपक मिंज पर आ गया। परिवार ने विरोध किया। लेकिन अनुराधा ने किसी की एक नहीं सुनी और दीपक से शादी रचा ली।

आलीशान जिंदगी जीने की चाह और पैसों की भूख ने अनुराधा का ध्यान शेयर मार्किट की तरफ खींचा, जिसका नतीजा यह था कि अनुराधा कंगाल हो गईं और उनपर काफी सारा कर्जा लद गया। हालांकि अनुराधा ने अमीर बनने की चाह नहीं छोड़ी। इसी बीच अनुराधा की मुलाकात राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से हुई। आनंदपाल सिंह से बढ़ती नजदीकियों के कारण अनुराधा की शादी टूट गई और अनुराधा आनंदपाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगीं।

जुर्म की दुनिया की महारानी बनने वाली अनुराधा ब्यूटी विद ब्रेन थीं। ऐसे में उन्होंने आनंदपाल की पूरी गैंग की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। अनुराधा से मिलने के बाद ना सिर्फ आनंदपाल की लाइफस्टाइल बदल गई बल्कि गैंग से जुड़े कोर्ट कचेहरी के मामले भी अनुराधा ही संभालने लगीं। इसी दौरान अनुराधा ने AK 47 बंदूक चलानी भी सीख ली। जिसके बाद लोग उन्हें ‘रिवॉल्वर रानी’ कहने लगे। कुछ ही दिनों में अनुराधा किडनैपिंग क्वीन बन गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में होने वाली कई बड़ी किडनैपिंग्स के पीछे अनुराधा का हाथ होता था।

2016 में एक किडनैपिंग के दौरान ही अनुराधा को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई। अनुराधा जेल में थीं कि आनंदपाल का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। हालांकि अनुराधा यहीं नहीं रुकी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पूरी गैंग का दारोमदार संभाला और बिश्नोई गैंग से हाथ मिला लिया। अनुराधा और लॉरेंस बिश्नोई की दोस्ती के चर्चे हर तरफ होने लगे थे। तभी अनुराधा की मुलाकात बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से हुई।

काला जठेड़ी बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करता था। उसने 2004 में ही जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया था। 29 सितंबर 2004 को दिल्ली के समयपुर बादली में फोन झपटने के आरोप में काला जठेड़ी के खिलाफ पहली FIR दर्ज हुई थी। देखते ही देखते काला जठेड़ी संगीन अपराधों को अंजाम देने लगा और अब आलम यह है कि वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

अनुराधा और काला जठेड़ी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में ही शादी कर रहे हैं। शादी के लिए कोर्ट ने काला जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल दी है। वहीं शादी के बाद 13 मार्च को दोनों कपल सोनीपत में स्थित अपने घर पर गृह प्रवेश करेंगे। हालांकि शादी के दौरान एक दो नहीं बल्कि चार राज्यों की पुलिस काला जठेड़ी पर नजर रखे हुए हैं। इस क्रिमिनल कपल की शादी पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है।

Related Articles

Back to top button