लोग बेरोजगारी एवं महंगाई से तंग हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि वे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से आजिज हो चुके हैं।सुले ने वर्तमान सरकार पर महिला एवं किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। वह तीन बार की सांसद एवं राकांपा के संस्थापक शरद पवार की बेटी हैं। उन्हें पार्टी ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला अपनी भाभी तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है।

बारामती में चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। मतों की गिनती चार जून को होगी। सुले ने बिजली की दरों में वृद्धि के खिलाफ अपनी पार्टी की शहर इकाई द्वारा आयोजित प्रदर्शन से इतर कहा, ‘‘देश में लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि वे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महंगाई से आजिज हो चुके हैं। चूंकि यह सरकार महिला एवं किसान विरोधी है, इसलिए वे (महिला एवं किसान) सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।’’

जब उनसे राकांपा नेता एकनाथ खडसे के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं, क्योंकि वह अपने क्षेत्र में सूखे की स्थिति से निपटने में व्यस्त हैं। जब सुले से इस खबर के बारे में पूछा गया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 30 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी नहीं मिली है तो उन्होंने कहा कि यह देश में बढ़ती बेरोजगारी को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button