निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए सहभागिता योजना

, यूपी सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं उनके भरण -पोषण के लिए सहभागिता योजना शुरू की गई है. जिससे जुड़कर आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस योजना के अंतर्गत सरकार आपको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी.गोवंश के संरक्षण एवं उनके भरण पोषण के लिए चलाई जा रही सहभागिता योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी गौशाला से गोवंश लेकर उनका भरण पोषण करें. उसके एवज में सरकार गौ-वंश का संरक्षण करने वाले व्यक्ति को 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध कराएगी यानी कि महीने में एक पशु पर 1500 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. आप भी इस योजना से जुड़कर निशुल्क गाय लेकर गौ सेवा भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं.

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा(एमवीएससी वेटनरी) के मुताबिक इस योजना के तहत एक व्यक्ति अधिकतम चार गोवंश ले सकता है. प्रति गोवंश 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उसे मिलेंगे यानी की चार गोवंश पर आप घर बैठे 6 हजार रुपए प्रति माह की कमाई करने के साथ ही गौ-सेवा भी कर सकते हैं. सहभागिता योजना के तहत गोवंश लेने के लिए आपको अपने निकटतम पशु चिकिसालय में सहभागिता योजना के फार्म भर जमा करने के साथ ही एक शपथ पत्र भी देना होगा. उसके बाद आप गोवंश ले सकते हैं.

रायबरेली के पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना से जुड़कर आप गौ-सेवा करने के साथ ही घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं जो भी व्यक्ति गौ सेवा करके कमाई भी करना चाह रहे हैं वह इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं. लाभार्थी को प्रतिदिन 50 रुपए यानी कि महीने का 1500 रुपए मिलेगा. साथ ही एक व्यक्ति अधिकतम चार गोवंश ले सकता है जिससे उसे 6000 हजार रुपए प्रति माह मिल सकेंगे.

Related Articles

Back to top button