देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बूझाने में जुटे हुए है। ये आग गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार की देर शाम को लगी और धीरे धीरे भड़कती रही। आग लगने के बाद राजनीतिक सियासत भी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमला बोल रहे है।
इस घटना के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट किया कि दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में भीषण आग लगी है। जहरीला धुआं हवा में तैर रहा है। धोखेबाज अरविंद केजरीवाल ने इस गाजीपुर लैंडफिल साइट की फोटो दिखाकर दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ा था। अब केजरीवाल का झूठ जहरीला और अंतहीन है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 में नगर निगम चुनाव से पहले 31 दिसंबर तक लैंडफिल साइट को खाली करने का वादा किया था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि लैंडफिल की ऊंचाई को बढ़ाया है। यानी ये गाजीपुर लैंडफिल साइट से कूड़ा कम नहीं हो रहा बल्कि बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2019 में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई 65 मीटर थी।
पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों बाद सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई।
लैंडफिल’ के करीब रहने वाले कई लोगों ने गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की है। डीएफएस ने कहा, ‘‘हमारी टीम वहां हैं और आग को पूरी तरह से बुझाने का काम कर रही हैं। बता दें कि आग लगने की सूचना रविवार शाम पांच बजकर 22 मिनट पर मिली। शुरुआत में हमने दो दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन बाद में आठ दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।