पेरिस पैरालंपिक 2024 के आठवें दिन भारत को गोल्ड मेडल मिला है। पुरुषों की हाई जंप टी54 इवेंट में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही भारत की झोली में 26वां मेडल आ गया है। प्रवीण ने हाई जंप में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। भारत का पेरिस पैरालंपिक में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसमें देश ने अभी तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज अपने नाम किए हैं।