गुजराती सिनेमा में कमबैक करेंगे परेश रावल

मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल, गुजरात सिनेमा में कमबैक करने जा रहे हैं। परेश रावल लंबे अरसे के बाद गुजराती सिनेमा में वापसी करने जा रहे हैं। परेश रावल गुजराती फिल्म ‘डियर फादर’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल 04 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘डियर फादर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में परेश रावल डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है।
परेश रावल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘डियर फादर’का ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा कि फाइनली आधिकारिक ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म का हिस्सा बनना और एक ऐसा किरदार पर काम करना जो मुझे पसंद हैं यह एक शानदार जर्नी रही है।मुझे उम्मीद है कि आप सभी को फिल्म भी पसंद आएगी। ‘डियर फादर’ में परेश रावल के अलावा चेतन डी और मानसी पारेख भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन उमेश व्यास ने किया है।

Related Articles

Back to top button