आईपीएल शुरू होने से पहले पंत को लगा झटका

लखनऊ। 22 मार्च से दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के रंग में रंगे दिखेंगे। खास बात ये है कि मेगा ऑक्शन के बाद टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं। बड़े बदलावों के बाद ये पहला सीजन है। अब तक अपना पूरा करियर एक ही फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

सीजन शुरू होने से पहले ही पंत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें बीते साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू में ही मयंक को चोट लग गई थी। मयंक इस समय स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे हैं। इस समय वह बेंगलुरु के एनसीए में है। फिलहाल बीसीसीआई ने उनकी वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है। हालांकि, अगर चीजें सही रहती हैं तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। 

टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता एलएसजी के लिए झटका है। लखनऊ ने मेगा नीलामी से पहले उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। मयंक के लिए ये पैसे के लिहाज से बड़ी छलांग थी। साल 2024 सीजन से पहले एक अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था।

Rather than being pleased that her problem has washed itself off her hands, Mom is offended at Raim for speaking so bluntly, for not being cowed by her intimidation, for being so lowclass as to come bearing an offensively poor gift like a fruit basket.

Related Articles

Back to top button