Panchak 2023 August: अधिक मास का पंचक हो रहा है शुरू, जानिए समय और कुछ महत्वपूर्ण नियम

Panchak 2023 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक मास में पांच दिन ऐसे होते हैं जिसमें सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। इन पांच दिनों को पंचक के नाम से जाना जाता है। बता दें कि पंचक के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाता है। जानते हैं अगस्त मास में कब से शुरू हो रहा है पंचक और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम?

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । August 2023 Panchak: ज्योतिष शास्त्र में शुभ एवं अशुभ समय के विषय में विस्तार से बताया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि एक मास में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिन्हें बहुत ही अशुभ माना जाता है। बता दें कि पांच दिन ऐसे होते हैं, जिनमें कई प्रकार के शुभ कार्यों पर प्रतिबन्ध लग जाता है। इन पांच दिनों को पंचक के नाम से जाना जाता है। अगस्त मास का पंचक शुरू होने जा रहा है। आइए जानते हैं किस समय से शुरू हो रहा है पंचक और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम?

अगस्त 2023 पंचक प्रारंभ

पंचांग के अनुसार, अगस्त मास में पंचक 02 अगस्त 2023, बुधवार रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा। इसका समापन 07 अगस्त 2023, सोमवार रात्रि 01 बजकर 43 मिनट पर हो जाएगा।

पंचक में रखें इन बातों का विशेष ध्यान

  • पंचक के दौरान घर की छत ढलवाने की मनाही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ता है और कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।
  • पंचक की अवधि में यात्रा और दिशा का भी ध्यान रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बता दें कि पंचक की अवधि में दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। ऐसा करना यदि आवश्यक है तो कुछ कदम पीछे मुड़कर फिर इस दिशा में यात्रा शुरू करें।
  • पंचक के दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश इत्यादि मांगलिक कार्य भी निषेध है। ऐसी मान्यता है कि पंचक की अवधि में इन कार्यों को करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है, इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button