
नई दिल्ली। हैदराबाद के सांसद असदुद्धीन ओवैसी ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में किए जा रहे संशोधन पर सवाल उठाया है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि आप बिहार में कह रहे हैं कि यहां पर अवैध प्रवासी और बांग्लादेशी मौजूद हैं लेकिन आपका यह खुफिया विभाग और प्रशासन कश्मीर में कहां गया था, जब वहां पर पाकिस्तान से घुसकर आतंकियों ने हमारे हिंदूओ भाईयों को मार डाला।
मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष औवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर आप (केंद्र सरकार) कहते हैं कि आपको बिहार में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की मौजूदगी के बारे में पता है, तो चार आतंकवादी पहलगाम कैसे पहुँच गए? क्या आपका प्रशासन वहां पर सो रहा था। आपने कहा था कि हमें पहलगाम का बदला लेना है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रखें जब तक चारों आतंकवादी पकड़े नहीं जाते।
हैदराबाद सांसद ने कहा कि जब तक वह आतंकी पकड़े नहीं जाते तब तक हम आपसे सवाल पूछते रहेंगे। इसके अलावा ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल कहते हैं कि सुरक्षा चूक हुई है। तो फिर वह अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं देते। आखिर जिम्मेदारी तो उनकी ही थी।
आपको बता दें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया था। भारत ने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया था। बाद में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही। बाद में भारत ने दुनिया भर के देशों में अपने डेलीगेशन को भेजा , जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से सांसद शामिल थे।